संदेश

अन्धां कानून

चित्र
हमारे देश में आज जो कुछ भी हो रहा है उसको क्या नाम दिया जाए मेरे हिसाब से तो अन्धां कानून सही रहेगा क्योकिं आज हो ही एसा रहा है। आज के नेता देशवासियों को अंधा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं आज के नेता कुरसी पर बैठकर हम  आम जनता की जरूरत को पूरा करने का दावा करते हैं  हमारे देश की पुलिस जो हमारे रक्षक माने जाते हैं वही भक्षक बनें हैं उन से कुछ उम्मीद रखना सपने देखने के बराबर है वो नेता जो चुनाव के दौरान सबके सामने हाथ जोड़ कर विनती करते हैं जनता को बहला फुसला कर  उन से वोट मांगने की अपील करते हैं। वही वोट पाकर जीत जाते हैं उसके बाद सालों तक कहीं नजर नहीं आते और गलती से सामने आ भी गये तो जनता को एसा दिखाते हैं कि कभी ये आज तक जनता से मिले ही ना हो।  हमारे देश की सरकार हो या फिर कोई नेता किसी के मरने के बाद उस पर सियासत करने से नहीं चूकती मरने वाला तो मर जाता है पर उसके नाम पर दुनिया भर में उसके लिए इंसाफ दिलाने के नाम पे खुले आम राजनीति होती हैं। ये इस देश का कौन-सा न्याय हैं जो किसी का दर्द बांटने के बजाय उस परिवार को इंसाफ दिलाने के बजाय उस पर राजनीति होती है,नेता लोग बडी बडी बाते